इको फ़्रेंडली Green Cement भविष्य का सीमेंट विश्व के बाजार में छा रहा है। आखिर क्या है Eco Friendly Green Cement ? कितना मजबूत है और परंपरागत सीमेंट से कितना अलग है ? सब कुछ इस इस पोस्ट में बताने वाला हूँ।

इको फ़्रेंडली Green Cement आधुनिक समय का बेहतरीन सीमेंट साबित होगा। परंतु, पौराणिक जमाने में सीमेंट के स्थान पर चूना-गारा का इस्तेमाल होता था। जिससे काफी मजबूत निर्माण होता था। जिसका प्रमाण पुरानी इमारते, किला और स्मारक है, जो हजारों सालों से टीका है।
फिर सीमेंट का ईजाद हुआ और पूरी दुनियाँ में इसका इस्तेमाल शुरू हुआ परंतु इसकी उम्र उतनी लंबी नहीं है। और अब Eco Friendly Green Cement मार्केट में आ चुका है। हाँ हो सकता है इसके बारे में किन्हीं को मालूम होगा तो किन्हीं को नहीं। जिन्हें इसके बारे में जानकारी है वे भी इसे इस्तेमाल को लेकर असमंजस में हैं।
हालाँकि बाजार में सभी प्रमुख सीमेंट कंपनी जैसे JSW, Concreto Cement, Jindal panthar Cement, Concrete Cement, Dalmia Cement , JK Laxmi cement , Portland Cement आदि का इको फ़्रेंडली Green Cement आ चुका है।
इको फ़्रेंडली Green Cement बेहतर क्यों है ?
- एक्सपर्ट की मानें तो यह सीमेंट ट्रेडिशनल सीमेंट से ज्यादा मजबूत होता है तथा इसकी जंग प्रतिरोधक क्षमता 4 गुणा अधिक होती है।
- कहा जाता है कि निर्माण की दुनियाँ में यह एक क्रांतिकारी आविष्कार है। जो पर्यावरण के अनुकूल है और विश्व भर में सीमेंट उत्पादन के कार्बन फुटप्रिन्ट 40% तक कम करता है।
- जहां पारंपरिक सीमेंट उत्पादन से विश्व के कार्बन उत्पादन में 8 % का योगदान है, वहीं ग्रीन सीमेंट के उपयोग से इस संख्या को काफी कम किया जा सकता है।
- इसके निर्माण में कार्बन-नकारात्मक प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है। यह अपशिष्ट पदार्थों से बनाया जाता है, जिसमें ब्लास्ट फर्नेस तथा फ्लाइ ऐश से निकालने वाला स्लैग होता है।
- साधारण सीमेंट के अपेक्षा हरा सीमेंट उच्च तन्य तथा अधिक टिकाऊ होता है। अपशिष्ट पदार्थों से बने होने के कारण अधिक लचीला, स्थायी, दरार प्रतिरोधक तथा कम क्लोराइड पारगम्य होता है।
ग्रीन सीमेंट – भविष्य का सीमेंट
यकीनन ग्रीन सीमेंट भविष्य का सीमेंट साबित होगा क्योंकि पारंपरिक ( ग्रे कलर सीमेंट ) सीमेंट के अपेक्षा अधिक तन्य, मजबूत और जंग प्रतिरोधक होने के कारण आने वाला भविष्य में लोगों की पहली पसंद होगी। इतना ही नहीं, इससे बने घरों को ग्रीन होम रेटिंग सिस्टम में उच्च दर्जा दिया गया है।