दंग रह जाएंगे , जब आप इसके आविष्कार के बारे में जानेंगे।
बिहार के लाल ने किया कमाल। यह कहावत बहुत ही पॉपलर है। हो भी क्यों ना , बिहार के कई लाल ने समय -समय पर कमाल किया है। और इसी क्रम में बिहार के एक लाल ने कई अद्भुत आविष्कार करके दुनिया को चौंका दिया है।

इन आविष्कारों से प्रभावित होकर, बिहार के भागलपुर डिस्ट्रिक्ट के पूरवा विलेज के रहने वाले रामानंद पासवान को फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका समेत अन्य देशों से बुलावा आ चुका है । जिसमें से फ्रांस की एक बड़ी कम्पनी ने इसके लिए पासपोर्ट और वीजा की व्यवस्था कर दिया है। परंतु , रामानंद पासवान के अनुसार वे भारत के लिए काम करना चाहते हैं और भारत को एक और अब्दुल कलाम देना चाहते हैं। इसलिए , वे चाहते हैं कि सरकार उनकी प्रतिभा को पहचाने और रिसर्च के लिए उन्हें साधन मुहैया कराए। वर्ना उन्हें मजबूरी में विदेशों का रुख करना पड़ेगा। ऐसे में भारत एक अब्दुल कलाम को खो देगा।
बिहार के लाल का आविष्कार (Discover ) :
- बिहार के इस लाल ने कई आविष्कार किया है। जिसमें से एक इन्होंने Voice Commanded Cell Torch को डेवलप किया। यह टॉर्च इतना कमाल का है कि इसे आप अपनी आवाज से ऑर्डर ( Command ) दे कर लाइट को ऑन/ऑफ कर सकते हैं । इसकी कई विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- रामानंद पासवान के अनुसार , उन्होंने एक ऐसा device develop किया। जिससे कई किलो मीटर दूर से ही रॉकेट को लॉन्च कर सकता है। और ये सब वह कर सकता है सिर्फ Smartphone की मदद से।
- साथ ही, इन्होंने एक ऐसा अलार्म डेवलप किया है , जो आपके घर के दरवाजे पर की दस्तक हो या बॉर्डर पर दुश्मन की आहट होते ही अलार्म एक्टिव हो जाता है। इनका कहना है की यह डिवाइस देश की सैनिकों को काफी मदद कर सकता है।
- इन्होंने एक यूनिक तरह के मोबाईल सिम को लॉन्च करने की बात कर रहा है।
इस युवा वैज्ञानिक की माली हालत :
बिहार के इस वैज्ञानिक का कहना है कि वह देश के लिए काम करना चाहता है और इसके लिए सरकार उनकी मदद करें। दरअसल, रामानंद पासवान के घर का आर्थिक स्थिति इतना अधिक खराब है कि उन्हें दो वक्त कि रोटी भी ढंग से नशीब नहीं हो पाता है। ऐसे में अपनी झोपड़ी में देश की सेवा का जज्बा लेकर काम करने वाले इस वैज्ञानिक को सच में सरकार से सहयोग की जरूरत है।
देश की युवाओं के लिए प्रेरणा :
सच्चाई ये है कि ये सब उनकी 3-4 सालों की कड़ी मेहनत की वजह से संभव हो सका है । 10वीं फेल रामानंद पासवान ने अपनी लग्न, प्रतिभा और कड़ी मेहनत के कारण इन आविष्कारों को कर सका है। इनका कहना है कि सफलता के लिए डिग्री कि कोई आवश्यकता नहीं है । अगर आप में क्षमता और लग्न है तो दुनियाँ में कुछ भी असंभव नहीं हैं। आज की युवा पीढ़ी को रामानंद पासवान ( बिहार के लाल ) से सीख लेने की आवश्यकता है।
You can see it : बाइक का इंजन बंद होते ही टिक-टिक की आवाज क्यों आती है ?