आज हर हाथ को MOBILE की लत लगी पड़ी है , पर ये ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है, क्योंकि 2050 में दुनियाँ बदल जायेंगी। Mobile खत्म हो जाएगा। फिर क्या होगा दुनियाँ में TECHNOLOGY का ? जानने के लिए बने रहिए मेरे साथ ।
कुछ साल पहले तक लोगों को MOBILE के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। तब सभी समाचार के आदान- प्रदान के लिए चिट्ठी – पत्री का इस्तेमाल करते थे। फिर मोबाईल आया और दुनियाँ पूरी तरह से बदल गई , घंटों का काम सेकंड में होने लगा । क्योंकि MOBILE और INTERNATE ने दुनियाँ में क्रांति ला दिया।आगे बहुत जल्द एक बार फिर TECHNOLOGY में बदलाव आने वाला है, क्योंकि हर वक्त समय,परिस्थिति और TECHNOLOGY बदलता रहता है।
निम्नलिखित PRODUCT बाजार से बाहर हो गए
आपने देखा होगा कि पहले REEL CAMERA, FLOPPY DISK, CD/ DVD, WALKMAN, PAGER, RADIO, VCR तथा CASSETTE PLAYER का इस्तेमाल खूब होता था । पर गौर किया क्या, आज ये सब कहाँ गए ? आखिर सब खत्म हो गया। खत्म भी ऐसे हुआ कि किसी को पता ही नहीं चला । बिल्कुल SWEEPING CHANGE हो गया।
बिल्कुल इसी प्रकार से , SWEEPING CHANGE होगा और VCR और RADIO की तरह 2050 में MOBILE खत्म ( रिप्लेस ) हो जाएगा । अर्थात MOBILE दुनियाँ से पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। उसके बाद आएगा SMART CARD, जो होगा UNIVERSAL, UNCRASSABLE, UNTRACEABLE और यह BLUETOOTH से कनेक्ट होगा। ( Smartphones will become obsolete in the future. ) सच कहूँ, 2050 में आपके पास smartphone होगा तो लोग हँसेंगे।
2050 में दुनियाँ बदल जायेंगी। SMARTPHONE को Replace करेगा SMART CARD
SMART CARD ऐसा होगा जिसमें Mobile, Credit Card, Debit Card, Chatting, Surfing, Voice Calling तथा Video Watching सारा का सारा Facilities Inbuilt होगा और एक ही Smart Card में इन सारे Facilities को इस्तेमाल कर सकेंगे। तब आपके सामने PUL-UP SCREEN OPEN होगा और आप AUGMENTED REALITY में दुनियाँ को देखेंगे।
ग्लोबल फ्यूचर एक्सपर्ट की मानें तो 2050 तक लाइफ में Strong Digital Presence होगा , जहां 2030 तक 70% और 2050 तक 100% पॉपुलेशन पूरी तरह से Digital हो जाएंगे।
इन महत्वपूर्ण FIELD में जबरदस्त DIGITALISATION होगा :
DOMESTIC SECTOR :
- DIGITAL CLOTHES : कपड़ें Digitally Connected होंगे। कपड़ें भी Internate तथा Bluetooth से Connected होगा। और ये कपड़ें आपकी सेहत , ब्लड प्रेशर, बॉडी टेम्परेचर और मूड का ख्याल रखेगा। इतना ही नहीं ये आपकी भोजन और Dehydration लेवल का पूरा ख्याल रखेगा।
- SMART DUSTBIN : AMAZON ऐसा डस्ट्बिन बना रहा है जिसमें स्कैनर मशीन होगा। मान लीजिए कि आप अपने घर में ब्रेड खाया और उसके रैपर को डस्ट्बिन में फेंक दिया। उसके बाद डस्ट्बिन में लगा हुआ सेंसर ब्रेड के रैपर में मौजूद BAR CODE को स्कैन करेगा और AMAZON OFFICE को इन्फॉर्म करेगा। झट से आपके मोबाईल पर MASSEGE आएगा कि आपके घर में ब्रेड खत्म हो गया है भेज दूँ क्या ? जैसे ही आप YES करेंगे, कुछ ही देर में, आपके घर में ब्रेड का DELIVARY कर दिया जाएगा।
- SMART CUTLERY : आपकी कट्लरी ( cutlery ) Technically Advance होगा। वह आपके भोजन का ध्यान रखेगा। आपने कितना खाया या क्या खाया ? आपने अपने भोजन में कितना कैलोरी, विटामिन, प्रोटीन या वसा लिया। कौन सा पोषक तत्त्व आपको कितना लेना चाहिए । कब लेना चाहिए। कौन सा पोषक तत्त्व आपने ज्यादा खा लिया । उसके बाद, आपको कौन सी बीमारी हो सकती है। निष्कर्ष यह है कि आपका बर्तन आपका Medical Advisor बनेगा।
- CENTRALIZED DATABASE : Social Network का एकीकरण (Integration) हो जाएगा। किसी अनजान व्यक्ति को आप पहचान नहीं रहे हैं तो Eye Lens के जरिए Face Recognition करके उस व्यक्ति का Data Collect कर सकेंगे। और अनजान व्यक्ति से बिना कुछ पूछे ही उसके बारे में सारा कुछ जान जाएंगे। अनजान को भी पहचान जाएंगे।और ये सब संभव हो सकेगा क्योंकि हर व्यक्ति का centralized Database होगा।
- ROBOTS BECOME FAMILY MEMBER : Robots इतने Realistic और Advance हो जाएंगे कि वो Human के ऐक्टिविटी के According Emotions देंगे। इस कारण से वे फ़्रेंडली फैमिली मेम्बर जाएंगे। परिणामस्वरूप पब्लिक रोबॉट्स को ही फैमिली मेम्बर बनाएंगे। इससे परिवार में बच्चों को संख्या घटेगी । इससे दूसरा परिणाम होगा कि परिवार में प्रौढ़ की संख्या बढ़ेगी।
- SMART HOME : विश्व के साथ-साथ भारत में भी नई- नई टेक्नोलॉजी से लैस Smart Home का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों को सभी प्रकार के सुख- सुविधा से लैस घर उपलब्ध हो सके। Smart Home में निम्न सुविधा मौजूद होता है।
- हाई स्पीड इंटरनेट फ़ैसिलिटी
- एक अच्छी स्पीड वाला वाई-फ़ाई राउटर
- स्मार्ट सर्विलांस कैमरा
- स्मार्ट लाइट बल्ब
- स्मार्ट AC / FAN
- स्मार्ट म्युजिक सिस्टम
- स्मार्ट स्विच
- आइओटी उपकरण
- कनेक्टेड अक्सेसरी , ETC.
इतना ही नहीं, MICRO APARTMENTS विकसित होंगे। हालाँकि मेट्रो शहरों ये आज भी है, परंतु ये और भी एडवांस और वेरिएबल होंगे। ऐसे अपार्टमेंट्स में एक ही स्थान पर निम्न फ़ैसिलिटीज होंगे।
- Wall Mounted Devices
- Automated Open Chair/Desk System
- Exercise Area
- Study Area
- Kitchen Area
- Sleeping Area & etc.
INDUSTRIAL SECTOR :
- LANGUAGE TRANSLATER DEVICES : कई बार लोगों को दूसरी भाषा जानने वाले व्यक्ति से बात करना पड़ता है। तब Language Translator Device की जरूरत पड़ती है। जो सामने वाले व्यक्ति की भाषा को आपकी भाषा में translate कर दे, ताकि आप उसकी बातों को समझ सको। परंतु इस प्रोसेस में थोड़ा समय लगता है । और ऐसे कई devices मार्केट में available है। ये Language Translator Devices पुराने जमाने की बात होने वाली है। क्योंकि निकट भविष्य में ऐसा HEADPHONE and EARPHONE मार्केट में आने वाला है , जो ऑन टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेट करेगा। इसको इस्तेमाल करके आप दूसरे भाषा के लोगों से आसानी बात कर सकेंगे और ये डिवाइस तुरंत सामने वाले की बात को आपकी भाषा में और आपकी बात को उसकी भाषा में translate कर देगा।
- ना ध्यान रखने कि जरूरत कि कौन सामान खत्म हुआ, ना ही बाजार जा कर सामान लाने का झंझट। बल्कि आपका सारा टेंशन AMAZON जैसी अनेकों कंपनियां ले लेगी।
- SELF DRIVING VEHICALS : हालाँकि Tesla,जैसी इंटरनेशनल कम्पनी की Driverless Vehicls आज भी सड़कों पर दौड़ती है । और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि Driverless Vehicle build up करने के लिए दुनियाँ की कई कंपनियां काम कर रही है। उदाहरण के लिए,
TOP SELF DRIVING CAR MANUFACTURER COMPANIES IN THE WORLD :
- TOP SELF DRIVING CAR MANUFACTURER COMPANIES IN THE WORLD :
- Tesla
- AutoX
- Arity
- Ouster
- Voyage
- WiTricity
- Uber
- Cruise
- Waymo
- Carmera
- Swift Navigation
- Nauto
- Optimus Ride
- Motional
- Zoox
- Unity Technologies
- इसके अलावे, 2050 तक Flying Car भी आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालाँकि, यह भी अभी टेस्टिंग मोड में है । और दुनियाँ की कई कंपनियां इस पर काम कर रही है। इसलिए पूरी संभावना है कि भविष्य में कई कंपनियां Flying Car लेकर आएगा। और 2050 तक यह आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा ।
Companies Most Engaged In Developing Flying Cars
- AeroMobil
- Delorean Aeropace LLC
- Kalashnikov
- Audi AG
- Lazzarini Design Studio
- Airbus S. E.
- Amazon.com Inc.
- Detroit Flying Cars
- Kitty Hawk
- Macro Industries Inc.
- Neva Aerospace Ltd.
- Moller International
- Nirvana Systems Ltd.
- PAL-V International BV
- Uber Technologies Inc.
- Tesla Inc.
- Vaylon SAS
- The Boeing
- Terrafugia
- SkyDrive Inc.
TOURISM SECTOR :
- Virtual Vocations : वर्तमान में आप क्रिकेट मैच देखने के लिए क्रिकेट स्टेडियम जाते है। परंतु 2050 में दुनियाँ बदल जायेंगी। उसके बाद आपको क्रिकेट देखने के लिए स्टेडियम नहीं जाना पड़ेगा । बल्कि घर पर ही Virtual Stadium में मैच देखेंगे । जहां आपको वास्तविक मैच का मजा आएगा। इसी प्रकार से फ्यूचर में आपको किसी विदेशी टूर, टूरिज़्म स्पॉटस हो या समर वैकेशन में किसी समुद्र किनारे सुंदर बीच ( BEACH ) का मजा लेना हो तो आपको Real Spot पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि तब आप घर बैठे Virtual Vocations का Real Feel ले सकेंगे।
उदाहरणस्वरूप, पिछले कुछ चुनाव प्रचार में Virtual Presentation Technology का इस्तेमाल किया जा चुका है , पर आगे इसका Upgrade Version देखने को मिलेगा।
MEDICAL SECTOR :
- Robots Replace Doctors : निकट भविष्य में रोबॉट्स डॉक्टर को रिप्लेस कर देगा। इससे पब्लिक को अनेक वेनेफिट्स होगा। (Robots will replace doctors. Algorithms will replace them.)
- 24/7 मरीज के लिए डॉक्टर की उपलब्धता। (Availability For Patients. )
- Artificial Intelligence निम्नलिखित महत्वपूर्ण सूचना को समय से पूर्व उपलब्ध करा देगा।
- Allergic Source
- Sensitivities
- Exercise Schedule
- Stress Level
- Ability To Predict Cancer
- Heart Fitness
- Lungs Fitness
- Pregnancy Will Become Outdated.
- BP Level
- Sugar Level
- Heart Beats
- बच्चें प्राकृतिक रूप से पैदा नहीं होंगे। (Babies Will Not Be Born Naturally.) कारण, बेबी अपनी माँ के गर्भ में नहीं , बल्कि लैब के टैंक में पलेंगे।
OTHERS :
- WEATHER BROADCAST UMBRELLA : 2050 में दुनियाँ बदल जायेंगी, क्योंकि तब लोगों के पास ऐसा छाता होगा जो मौसम के अनुसार स्मार्टली वेदर ब्रॉडकास्ट करेगा। और Automatically मौसम के अनुसार रिएक्ट करेगा। जैसे, वह मौसम का तापमान तो बताएगा ही अगर गर्मी अधिक हुई तो उसमें लगा फैन चालू हो जाएगा।
- लोगों के कपड़ें फुली इंटरनेट से कनेक्टेड होगा। जो गर्मी में आपको कुल डाउन और सर्दी में हीटिंग प्रोवाइड कराएगा।
- ARTIFICIAL INTELLIGENCE : Robots मार्केट के सभी जॉब पर कब्जा कर लेगा। यह इतना Advance और Well Programmed होगा कि अपने वर्क को Well Finish करेगा। इसके लिए भारत की कई कॉम्पनियाँ इंटरेस्टेड है। जिनमें से कुछ का नाम निम्न है।
- Manav
- Mitra
- Robocop
- Kempa
- Rada
- Ira
- Indro
- Daksh ये सब भारत में निर्मित Artificial Intelligence है।
- Artificial Intelligence के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है । उसके लिए विश्व की 10 कंपनी अग्रणी भूमिका में है। जैसे,
- Ubtech – China
- Hanson Robotics – Hong Kong
- Samsung Electronics – South Korea
- Boston Dynamics – United States
- Shadow Robot Company – London
- Intuitive Robots – France
- Macco Robotics – Spain
- Pal Robotics – Spain
- Kindred System – United States
- Honda Motor – Japan
- SMART CITIES : NEW YORK, BIJING, HONG KONG, LONDON जैसे अनेकों Smart Cities विश्व भर में है और आगे भी बन रहें हैं। इस दिशा में भारत में भी अनेकों प्रोजेक्ट्स प्रारंभ हो चुके हैं । जैसे DHOLERA SMART CITY और AMRAWATI SMART CITY PROJECTS. इसके अलावे देश के भोपाल, इंदौर, उदयपुर,सूरत, अहमदाबाद ,भुवनेश्वर इन सात शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है जिनमें से अधिकांश का प्रोजेक्ट अंतिम चरण में है।
- 3 D PAINING : हर क्षेत्र में 3 D Painting होगा। हालाँकि यह टेक्नोलॉजी अभी भी है, पर महंगा है। परंतु, भविष्य में यह सस्ता, अधिक पावरफुल और आसानी से उपलब्ध रहेगा। जिससे हर क्षेत्र में 3 D Painting टेक्नोलॉजी से निर्माण कार्य होगा ।
CONCLUSION :
यहाँ वर्णित तमाम क्षेत्र में विकास की गति तीव्र है। जिससे कुछ दशकों में ही पूरे विश्व में टेक्नॉलजी के क्षेत्र में स्वीपिंग चेंज होने वाला है। जिस क्षेत्र के बारे में मैं यहाँ जिक्र नहीं कर सका उन क्षेत्रों में भी तकनीकी तौर पर काफी डेवलपमेंट होने वाला है। जिससे पूरा विश्व एक बड़े बदलाव को स्वीकार कर लेगा। तब लोगों का रहन – सहन और कार्य सब स्मार्ट हो जाएगा, क्योंकि 2050 में दुनियाँ बदल जायेंगी।
You can see it. –
बिहार के लाल ने किया कमाल, इसने कई अद्भुत आविष्कार कर दिया ।