D2M तकनीक से NETFLIX, AMAZON, HOTSTAR,SONY TV, STAR PLUS Broadcasting Service को आप बिल्कुल वैसे ही देख पायेंगे जैसे DTH ( Direct To Home ) ब्रॉडकास्टिंग सर्विस को फ्री में अपने टेलीविजन पर देखते हैं।

D2M सेवा लागू करने के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती के साथ मिलकर इस तकनीक की व्यवहार्यता तलाश रहा है।
डायरेक्ट-टू-मोबाईल तकनीक / Direct To Mobile Technology
- यह मोबाईल फोन पर एफ़एम रेडियो की तरह या कहें कि घर में मौजूद TV की तरह काम करता है।
- यह तकनीक बिना इंटरनेट कनेक्शन के विडियो तथा अन्य मल्टीमीडिया सामग्री को सीधे स्मार्टफोन पर प्रसारित करने की अनुमति प्रदान करता है।
- यह ब्रॉडबैंड तथा प्रसारण के अभिसरण तकनीक पर आधारित है। इया तकनीक का प्रयोग करके मोबाईल फोन टेरेस्ट्रियल डिगितल टीवी प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
- यह स्पेक्ट्रम के उपयोग तथा ब्रॉडबैंड की खपत में आवश्यक सुधार करता है।
D2M तकनीक का उपयोग
- इस तकनीक का उपयोग लाइव टेलिकास्ट से संबंधित सामग्री जैसे लाइव स्पोर्ट्स, समाचार तथा ओटीटी कंटेट का प्रसारण करने के लिए किया जा सकता है। इसमें महत्त्वपूर्ण बात ये है कि सामग्री सीधे स्मार्टफोन में प्रसारित होने वाले विडियो और मल्टीमीडिया कंटेन्ट बिना बफरिंग के अच्छी क्वालिटी में में प्रसारित होंगे, क्योंकि इसमें इंटरनेट डेटा का उपयोग ही नहीं होगा।
- इसके उपयोग से नागरिक केंद्रित जानकारी से संबंधित सामग्री को सीधे प्रसारित किया जा सकता है।
- इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि फर्जी खबरों को रोकने के लिए, आपातकालीन परिस्थिति का अलर्ट जारी करने तथा आपदा प्रबंधन में सहायता प्रदान करने में उपयोगी साबित होगा।
Direct-To-Mobile तकनीक का महत्त्व
- इस तकनीक से कंज़्यूमर्स को यह फ़ैसिलिटी काफी कम दाम पर उपलब्ध हो जाएगा।
- जिस सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्ध नहीं है इस तकनीक से वहाँ भी यह सेवा उपलब्ध हो जाएगा।
- इस तकनीक से बिना डेटा खर्च किये कंज़्यूमर्स OTT तथा VoD कंटेन्ट को देख सकेंगे।
- यह प्रौद्योगिकी मोबाईल स्पेक्ट्रम के उपयोग में सुधार करेगी तथा ब्रॉडबैंड को मुक्त करेगी। इससे कॉल ड्रॉप कम होगा और डेटा गति में वृद्धि होगी।
कंज़्यूमर्स को होगा जबरदस्त फायदा
माना जा रहा है कि इस टेक्नॉलजी से स्मार्टफोन्स कंज़्यूमर्स को जबरदस्त फायदा होगा क्योंकि बिना इंटरनेट डेटा खर्च किये ओवर-द-टॉप ( OTT ) तथा विडियो-ऑन-डिमांड ( VoD ) की सारी सामग्री सीधे अपने मोबाईल पर पा सकेगा।
टेलिकॉम इंडस्ट्रीज को कैसे होगा फायदा
- D2M टेक्नॉलजी के आने से कंज़्यूमर्स की संख्या कई गुणा बढ़ जाएगी। अनुमान है कि अगले कुछ सालों में मोबाईल यूजर्स की संख्या 100 करोड़ तक पहुँच सकता है।
- इससे टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को फायदा हो सकता है, इसके लिए वे D2M(Direct to mobile) टेक्नॉलजी से विडियो ट्रैफिक को अपने मोबाईल नेटवर्क से ब्रॉडकास्ट नेटवर्क पर अपलोड कर सकता है।
यह भी पढ़ें : 50 Fun Facts जो आपके दिमाग को उड़ा देगा ।