Lucky Plant को लगाने से घर में धन का आगमन बढ़ जाता है। इसके लिए वास्तु शास्त्र में कई चमत्कारी पौधों के बारे में बताया गया है। जीवन को सुखमय बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं और वास्तु शास्त्र में इसके लिए अनेकों उपाय बताया गया। परंपरा के अनुसार मान्यता है कि वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हैं तो घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर आप अपने घर में लगाएंगे तो आपका कारोबार – बिजनेस , रोजगार में सुधार (improvement) होगा या नौकरी आदि में प्रमोशन होगा। अर्थात आपका रोजी-रोजगार में वृद्धि होगा और आप जल्दी से अमीर हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में जानते हैं जिसे लगाने से आपके घर में रुपयों की बारिश होगी।

Money Attracting Plant / Lucky Plant

तुलसी का पौधा – यह पौधा औषधीय रूप से जितना गुणकारी और चमत्कारी है, उतना ही हिन्दू धर्म में इसे पवित्र और आराध्य , पूजनीय माना गया है। हिन्दू के घरों में यह पौधा पूजा-पिंडा आदि पवित्र स्थानों में अवश्य लगाया जाता है। जिससे घर में सुख – समृद्धि में वृद्धि हो। मान्यता है कि तुलसी के पौधे को घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए और रविवार और एकादशी को छोड़कर रोजाना जल अर्पित करनी चाहिए। जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो सके।

मनी प्लांट MONEY PLANT अर्थात Money Attracting Plant, जो धन को आकर्षित करें और आपके घर को धन-संपदा से भर दें। इस पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह से संबंध माना जाता है। शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य, सौन्दर्य और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। अतः अगर आप इस पौधे को घर में लगाते हैं तो निश्चित ही आपके घर में सुख-समृद्धि और वैभव में बढ़ोतरी होगी। कहा जाता है कि यह पौधा जितना अधिक फैलता है उतना सुख घर में बढ़ता है। परंतु इसमें आपको एक सावधानी बरतने की आवश्यकता है कि इस पौधे को हमेशा आग्नेय कोण में ही लगाएं। कहा जाता है कि इस दिशा का देवता गणेश जी हैं और प्रतिनिधि शुक्र हैं इसलिए आपके घर समृद्धि का वास होगा।

शमी प्लांट – वास्तु विशषज्ञों की माने तो शामी का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है। इसे सदैव घर के बाहर लगाएं ताकि जब आप घर से बाहर जाएं तो यह पौधा आपके दाहिने हाथ पर हो। इसे दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है परंतु अगर धूप ना हो तो इसे सदैव पूर्व या ईशान कोण में ही लगाना चाहिए। यह पौधा शनि महादेव का प्रतिनिधित्व करता है।

क्रासुला प्लांट – मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट या जेड प्लांट के नाम से प्रसिद्ध यह पौधा सुख- समृद्धि लाने वाला माना जाता है। इस पौधे को आप घर के दाईं ओर लगाना चाहिए। आप चाहें तो इसे अपने ऑफिस के डेस्क पर रख सकते हैं। यह पौधा घर से नकारात्मक एनर्जी का नाश करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। वास्तु शास्त्र में इस पौधे को मनी प्लांट से भी अधिक प्रभावकारी माना गया है।

आर्किड – आकर्षक दिखने वाला यह पौधा घर में सुख- समृद्धि को बढ़ाता है । आर्किड का पौधा घर में फैले नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। जिससे घर के सुख – संपती और वैभव में वृद्धि होती है।

नौबजिया – पोर्टुलाका ग्रैन्डिफ्लोरा बोटनिकल फॅमिली से आने वाला यह पौधा सुबह धूप निकालने के साथ खिल जाता है। इस पौधे को घर में सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि में सकारात्मक सहयोग के लिए जाना जाता है।

पीसी प्लांट – पीस लिली के नाम से प्रसिद्ध यह पौधा हवा से ट्राईक्लोरोइथीलीन, फॉर्मल्डेहाइड, ज़ाइलीन, बेंजीन, टोल्यूनि और अमोनिया जैसी अशुद्धियों को दूर करके हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है। खास करके साँसों की बीमारी से हमें राहत देने का कार्य करता है। साथ ही, यह पौधा घर के सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द को मधुर करने में काफ़ी सहयोग करता है।

उपरोक्त सभी Lucky Plant काफ़ी लाभकारी और गुणकारी है आप इसे अवश्य अपने घर पर लगा सकते हैं। ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए वेबसाईट को subscribe करें। हम आपके मेल पर ऐसी जानकारी सेन्ड करेंगे।

यह भी पढ़ें : Poppy Flower / पोस्ता का फूल

Share this:

Like this:

Like Loading...
%d bloggers like this: